चेन्नई 30 अगस्त।डी एम के पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा है कि अल्पमत में आई पलानी सरकार के बहुमत परीक्षण के लिए राज्यपाल द्वारा विधानसभा सत्र नही बुलाए जाने की राष्ट्रपति से कल मिलकर शिकायत करेंगे।
श्री स्टालिन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विपक्षी सांसद कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर तमिलनाडु की राजनीतिक स्थिति के बारे में बताएंगे।उन्होंने बताया कि डी एम के,कांग्रेस, वाम दलों और आई यू एम एल ने कल राष्ट्रपति से मुलाकात का समय लिया है।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल विधानसभा का सत्र नहीं बुला रहे हैं जबकि ऑल इंडिया अन्ना डी एम के पार्टी के 19 विधायकों ने मुख्यमंत्री ई के पल्लनीस्वामी के प्रति अविश्वास व्यक्त किया है।