Wednesday , December 11 2024
Home / MainSlide / हरियाणा के कांग्रेस विधायक चंडीगढ़ रवाना

हरियाणा के कांग्रेस विधायक चंडीगढ़ रवाना

रायपुर 09 जून।राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पिछले कई दिनों से यहां डेरा डाले हरियाणा के कांग्रेस विधायक देर शाम चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए।

श्री बघेल के साथ नया रायपुर स्थित एक रिसार्ट में डेरा डाले कांग्रेस विधायक दो बसों से कड़ी सुरक्षा में माना विमानतल पहुंचे और अलग अलग चार्टर विमानों से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए।इन विधायकों के साथ सांसद दीपेन्द्र हुड्डा भी थे।

श्री बघेल ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा  प्रत्याशी अजय माकन की जीत सुनिश्चित हैं।भाजपा की खरीद फरोख्त की राजनीति कामयाब नही होंगी।उन्होने भाजपा पर राजनीतिक मर्यादाओं को तार तार करने का आरोप लगाया।उन्होने एक प्रश्न के उत्तर में धान के समर्थन मूल्य में महज एक सौ रूपए के इजाफे पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि लागत में हुए भारी इजाफे के चलते कम से कम दो सौ क्विंटल की बढ़ोत्तरी होनी थी।