राम मंदिर की नींव में पहली ईंट रखने वाले कारसेवक कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया। वह किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। उनके निधन से रामनगरी में शोक की लहर दौड़ गई।
यूपी के अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट (रामशिला) रखने वाले प्रथम कारसेवक और ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल (68) नहीं रहे। वे लंबे समय से किडनी व्याधि से पीड़ित थे।
बिहार में कमरैल (सुपौल) के रहने वाले चौपाल को नौ नवंबर 1989 को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की नींव की पहली ईंट रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। वे विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े थे और विधान परिषद सदस्य रहे थे।
उपचार के लिए भर्ती रहने के समय दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में बृहस्पतिवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी, महंत दिनेंद्र दास, विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र व गोपाल राव ने शोक व्यक्त किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India