Thursday , November 7 2024
Home / MainSlide / प्रयाग में कुंभ के शुरू होने में महज दो दिन शेष

प्रयाग में कुंभ के शुरू होने में महज दो दिन शेष

प्रयागराज 13 जनवरी।उत्‍तर प्रदेश के प्रयाग राज में विश्‍व के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्‍कृतिक समागम के आयोजन की उल्‍टी गिनती शुरू हो गई है। इसके शुरू होने में अब केवल दो दिन शेष हैं।

यह आयोजन दो दिन बाद 15 जनवरी को मकर सक्रांति के दिन शाही स्‍नान शुरू होगा।श्रद्धालु अंतिम समय में असुविधा से बचने के लिए पहले ही कुंभ पहुंच रहे हैं। मेला प्रशासन ने आज रात से यातायात संचालन का मार्ग बदलने का फैसला किया है।

मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर वाहनों को छोड़कर कुंभ क्षेत्र में किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी। यह प्रतिबंध दो पहिया वाहनों पर भी लागू होगा।अन्य जनपदों से आने वाले वाहनों के लिये प्रयागराज की परिधि पर सात प्रवेश बिंदू बनाये गये हैं।इन वाहनों को 95 पार्किंग स्थलों पर पार्क किया जाएगा और तीर्थ यात्रियों के लिए चलाई गई शटल बसों और ई-रिक्शा द्वारा कुंभ क्षेत्र में भेजा जाएगा।