नईदिल्ली/ पोचेफ्सट्रूम 10 फरवरी।दक्षिण अफ्रीका के साथ एकदिवसीय महिला क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में पोचेफ्सट्रूम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारत की स्मृति मंधाना बिना रन बनाए आउट हो गयीं। ताजा समाचार मिलने तक भारत ने….2… विकेट पर —14– ओवर में —45– रन बना लिए हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच आज जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े चार बजे शुरू होगा।