Friday , November 8 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर 61.80 लाख टन से अधिक धान की खरीद

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर 61.80 लाख टन से अधिक धान की खरीद

रायपुर 14 जनवरी।छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने इस साल किसानों से समर्थन मूल्य पर 61 लाख  80 हजार 569 टन से अधिक धान की खरीद कर ली है।

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते एक नवम्बर से प्रदेश की एक हजार 133 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के एक हजार 195 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी का काम चल रहा है। इस साल सबसे अधिक छह लाख 15 हजार 65 टन धान जांजगीर-चाम्पा जिले से खरीदे गए हैं।

महासमुंद जिले में पांच लाख 32 हजार 649 टन, राजनांदगांव जिले में चार लाख 88 हजार 502 टन, बलौदाबाजार जिले में चार लाख 95 हजार 759 टन, धमतरी जिले में तीन लाख 67 हजार 182 टन, गरियाबंद जिले में दो लाख 32 हजार 394 टन, रायपुर जिले में चार लाख 17 हजार 627 टन, कवर्धा जिले में दो लाख पांच हजार 613 टन, दुर्ग जिले में तीन लाख 17 हजार 251 टन, बेमेतरा जिले में तीन लाख 67 हजार 775 टन, बालोद जिले में चार लाख 21 हजार 329 टन, रायगढ़ जिले में तीन लाख 74 हजार 522 टन, मुंगेली जिले में दो लाख 12 हजार 810 टन, बिलासपुर जिले में तीन लाख 19 हजार 451 टन धान की खरीदी की जा चुकी है।

बस्तर जिले में 50 हजार 811 टन, बीजापुर जिले में 18 हजार 864 टन, दंतेवाड़ा जिले में तीन हजार 995 टन, कांकेर जिले में एक लाख 94 हजार 86 टन, कोण्डागांव जिले में 59 हजार 541 टन, नारायणपुर जिले में छह हजार 204 टन, सुकमा जिले में 16 हजार 361 टन, कोरबा जिले में 87 हजार 253 टन, बलरामपुर जिले में 92 हजार 776 टन, जशपुर जिले में 44 हजार 998 टन, कोरिया जिले में 49 हजार 926 टन, सरगुजा जिले में 82 हजार 496 टन तथा सूरजपुर जिले में एक लाख छह हजार 335 टन धान समर्थन मूल्य पर खरीदे गए हैं।