Monday , December 8 2025

छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्च पर बड़ी कामयाबी

छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्च पर बड़ी सफलता मिली है। प्रदेश के खैरागढ़ जिले के बकरकट्टा थाना क्षेत्र के कुम्ही गांव में एक करोड़ का इनामी कुख्यात नक्सली रामधेर मज्जी ने सरेंडर किया है।

एक करोड़ के इनामी रामधेर मज्जी सहित 12 नक्सलियों ने सोमवार की सुबह सरेंडर किया है। इन नक्सलियों में छह महिलाएं भी शामिल हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की पुलिस के लिए नक्सली रामधेर बड़ी चुनौती था। सरेंडर नक्सली रामधेर मज्जी एमएमसी जोन में सीसी मेंबर के रूप में कर रहा था। वह हमेशा एके -47 से लैस रहता था।

सरेंडर नक्सलियों में छह महिलाएं भी शामिल हैं। मज्जी छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस के लिए बड़ी चुनौती था। वह एमएमसी जोन में नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी मेंबर के रूप में काम कर रहा था। सरेंडर करने वालों में बड़े नक्सली कैडर्स में सीसी मेंबर, डीवीसीएम, एसीएम और अन्य स्तर के बड़े नक्सली शामिल हैं। एके-47 और अन्य हथियारों के साथ इन नक्सलियों ने सरेंडर किया है। माना जा रहा है कि मज्जी के आत्मसमर्पण करने के बाद नक्सलियों का एमएमसी जोन लगभग खत्म हो गया है।

इन हथियारों के साथ नक्सलियों ने किया सरेंडर

रामधेर मज्जी- सीसीएम- एके-47
चंदू उसेंडी – डीवीसीएम – 30 कार्बन
ललिता – डीवीसीएम
जानकी – डीवीसीएम – इंसास राइफल
प्रेम -डीवीसीएम- एके-47
रामसिंह दादा- एसीएम – 303
सुकेश पोट्टम -एसीएम – एके-47
लक्ष्मी- पीएम – इंसास
शीला – पीएम – इंसास
सागर -पीएम – एसएलआर
कविता – पीएम – 303
योगिता -पीएम

नवंबर में मारा गया था हिड़मा
बता दें कि 18 नवंबर 2025 मंगलवार की सुबह छह से सात बजे के करीब छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश सीमा पर हुई मुठभेड़ में बस्तर संभाग के एक करोड़ रुपये से ज्यादा के इनामी खूंखार नक्सली माड़वी हिड़मा समेत कुल छह नक्सली ढेर हुए थे। आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामराजू जिले के मारेदुमिल्ली के पास सुबह-सुबह यह मुठभेड़ हुई थी। इसमें बस्तर क्षेत्र में आतंक का पर्याय रहे हिड़मा और उसकी पत्नी राजे उर्फ रजक्का मारे गये थे।