आम आदमी पार्टी के विधायक हाकम सिंह ठेकेदार की पत्नी का शुक्रवार को देहांत हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रही थी। विधायक की पत्नी दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती थी।
पंजाब की आम आदमी पार्टी के विधायक की पत्नी का शुक्रवार को देहांत हो गया। लुधियाना के विधानसभा हलका रायकोट से आप विधायक हाकम सिंह ठेकेदार की पत्नी जसपाल कौर (59) का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हुआ है।
जसपाल कौर गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। वह पिछले 15 दिन से मेदांता अस्पताल में दाखिल थी, जहां शुक्रवार तड़के उन्होंने आखिरी सांस ली। उनकी पुत्रवधु परमजीत कौर के अमरिका से आने के बाद 23 फरवरी को रायकोट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। जसपाल कौर और विधायक हाकम सिंह ठेकेदार के दो बेटे और दो बेटियां हैं।
जसपाल कौर की मौत की खबर से रायकोट हलके में शोक की लहर दौड़ गई है। हाउस वाइफ होने के चलते विधायक पति से मिलने आने वाले सैकड़ों लोगों का मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ स्वागत और सत्कार करने वाली जसपाल कौर इलाके की महिलाओं की चहेती थी। आप के ब्लॉक प्रधान रमेश, यूथ विंग प्रधान हर्ष जैन, जिला सचिव परमिंदर सिंह समेत सभी राजनितिक पार्टियों के नेता और कार्यकर्ताओं ने विधायक ठेकेदार के साथ अफसोस प्रगट करते हुए परिवार के लिए कभी न पूरा होने वाला घाटा बताया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India