Thursday , March 27 2025
Home / MainSlide / नुमालीगढ़ तेल शोधक कारखाने की क्षमता बढ़ाने का फैसला

नुमालीगढ़ तेल शोधक कारखाने की क्षमता बढ़ाने का फैसला

नई दिल्ली 16 जनवरी।मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने नुमालीगढ़ तेल शोधक कारखाने की क्षमता तीस लाख मीट्रिक टन से बढ़ा कर नब्बे लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष करने का फैसला किया है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि..आज कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स ने एक बहुत ही अहम निर्णय लिया जो नुमालीगढ़ रिफाइनरी है असम में । उसकी जो कपैसिटी है उसको सीधा तीन गुना करने का निर्णय पर एनम से बढ़ाकर 9 मिलियन मैट्रिक्‍स टन्‍स पर एनम लगभग 22 हजार पांच सौ 94 करोड़ की लागत से ये प्रोजेक्‍ट अगले चार वर्षों में पूरा किया जाएगा..।

श्री गोयल ने कहा कि इसके लिए पारादीप से नुमालीगढ़ तक कच्चे तेल की पाइपलाइन और नुमालीगढ़ से सिलिगुड़ी तक तैयार पेट्रोलियम उत्पाद के लिये पाइपलाइन बिछाई जाएगी।श्री गोयल ने कहा कि तेल शोधक कारखाने का विस्तार करने के फैसले से पूर्वोत्तर क्षेत्र में कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पादों की मांग पूरी करने में मदद मिलेगी।