Saturday , November 23 2024
Home / MainSlide / महाराष्‍ट्र में महायुति गठबंधन की जबर्दस्‍त वापसी

महाराष्‍ट्र में महायुति गठबंधन की जबर्दस्‍त वापसी

मुबंई 23 नवम्बर। महाराष्‍ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्‍व में महायुति गठबंधन जबर्दस्‍त जीत की ओर बढ़ रहा है।

   वाडाला सीट से भाजपा उम्‍मीदवार कालीदास नीलकंठ कोलाम्‍बकर ने शिवसेना उद्धव की उम्‍मीदवार श्रद्धा श्रीधर जाधव को 24 हजार नौ सौ 73 वोटों से हराया। रूझान और परिणाम के अनुसार गठबंधनों की स्थिति इस प्रकार है।

 महायुति 228

 महा विकास अघाड़ी 56

और अन्‍य 04 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

महाराष्‍ट्र में मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस, अजित पवार सहित प्रमुख उम्‍मीदवार बढत बनाए हुए हैं। एन सी पी के नवाब मलिक और जीशान बाबा सिद्धकी, कांग्रेस के बाला साहिब थोराट और पृथ्‍वी राज चौहान पीछे हैं। कोपरी-पचपखड़ी सीट पर मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे 70 हजार सात सौ से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट पर पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस 24 हजार से अधिक वोटों से बढत बनाए हुए हैं। बारामती से अजित पवार 60 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। वर्ली से आदित्‍य ठाकरे सात हजार से अधिक वोटों से आगे हैं। माहिम से एम एन एस प्रमुख राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे पीछे चल रहे हैं। यहां से शिवसेना उद्धव गुट के महेश बलिराम सावंत चार हजार आठ सौ से अधिक वोटों से आगे हैं और लातूर अर्बन सीट से स्‍वर्गीय विलास राव देशमुख के पुत्र अमित देशमुख दस हजार से अधिक वोटों से आगे हैं।