Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / अम्बिकावाणी के संस्थापक श्री किशन असावा का निधन

अम्बिकावाणी के संस्थापक श्री किशन असावा का निधन

अम्बिकापुर/रायपुर 17 जनवरी।अम्बिकावाणी के संस्थापक संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री किशन असावा का आज यहां निधन हो गया।वह 83 वर्ष के थे।

श्री असावा सरगुजा जिले में लंबे समय तक दैनिक नवभारत के ब्यूरो चीफ रहे। इसके पश्चात उन्होंने लगभग 30 वर्ष पहले सरगुजा जिले के प्रथम बहुरंगी दैनिक अम्बिकावाणी का प्रकाशन प्रारंभ किया। श्री असावा राज्य स्तरीय अधिमान्यता पत्रकार रहे हैं।उनके निधन से पत्रकारिता जगत को गहरी क्षति पहुंची है।

श्री असावा अपने पीछे पुत्र वधू मंगला आसावा तथा पौत्री नैना असावा एवं नेहा असावा को छोड़ गये हैं। उनका अंतिम संस्कार कल 18 जनवरी को दोपहर बाद मुक्तिधाम शंकर घाट में किया जाएगा।

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक समाचार पत्र ‘अंबिकावाणी’ के प्रधान संपादक किशन असावा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री असावा के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।