Saturday , January 3 2026

Anushka Sharma ने Rohit Sharma के बेटे के साथ जमकर की मस्‍ती

भारतीय स्‍टार विराट कोहली की पत्‍नी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा का रोहित शर्मा के बेटे के साथ मस्‍ती करने वाला वीडियो वायरल हो गया है। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी लीग मुकाबला दुबई में खेला जा रहा था।

इस दौरान देखने को मिला कि भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा की पत्‍नी ऋतिका सजदेह अपने बेटे अहान को लिए खड़ी हुई थी, तभी अनुष्‍का शर्मा ने अहान को हंसाने के लिए उनसे बातचीत की और मस्‍तीभरा अंदाज दिखाया। यह पल कैमरे में कैद हो गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

विराट को चीयर करने पहुंची थी अनुष्‍का

बता दें कि अनुष्‍का शर्मा दुबई में अपने पति विराट कोहली का समर्थन करने के लिए पहुंची थीं। कोहली पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे थे, लेकिन चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ शतक जड़कर उन्‍होंने फॉर्म में वापसी की थी।

तब कोहली ने 111 गेंदों में सात चौके की मदद से सैकड़ा पूरा किया था। हालांकि, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का बल्‍ला फिर खामोश रहा और वो महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

भारत ने न्‍यूजीलैंड को रौंदा

बहरहाल, भारतीय टीम ने रविवार को विराट कोहली के फ्लॉप होने के बावजूद स्पिनर्स के दम पर न्‍यूजीलैंड को 44 रन से मात देकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई। दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए। जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ढेर हो गई। भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

ऑस्‍ट्रेलिया की चुनौती

भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया की कठिन चुनौती का सामना करना होगा। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च या मंगलवार को खेला जाएगा।भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में नंबर-1 रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की। वहीं, ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ग्रुप-बी में दूसरे स्‍थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची। देखना दिलचस्‍प होगा कि रोहित ब्रिगेड खिताबी मुकाबले में पहुंचने में कामयाब हो पाएगी या नहीं।