खतरों के खिलाड़ी छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक है। पिछले साल 14वें सीजन की ट्रॉफी करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने अपने नाम की थी। इन दिनों चर्चा खतरों के खिलाड़ी के 15वें सीजन की हो रही है। शो में कौन-कौन से सितारे आने वाले हैं, यह फैंस के बीच टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। इस बीच खबर आ रही है कि बॉलीवुड की एक हसीना और टीवी के मशहूर एक्टर शो में आ रहे हैं।
रोहित शेट्टी के द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में हिस्सा लेने वाले कई सितारों का नाम सामने आ चुका है। गौतम गुलाटी से लेकर ईशा सिंह तक के शो में शामिल होने की खबर है। अब नए कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं, जो रोहित शेट्टी में आग लगा सकते हैं। इनमें से एक नाम मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) का बताया जा रहा है।
मल्लिका बनेंगी खतरों की खिलाड़ी
खतरों के खिलाड़ी से जुड़ी अपडेट देने वाले इंस्टाग्राम पेज बिग बॉस खबरी के मुताबिक, मल्लिका शेरावत को रोहित शेट्टी के स्टंट शो के लिए अप्रोच किया गया है और वह मेकर्स के साथ बातचीत कर रही हैं। कहा जा रहा है कि फिल्मों में ज्यादा काम न मिलने की वजह से वह टीवी में अपनी किस्मत आजमाने की सोच रही हैं। हालांकि, वह शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं, अभी तक मेकर्स या एक्ट्रेस की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है।
इस टीवी एक्टर की भी होने वाली है एंट्री
मल्लिका शेरावत की तरह एक फेमस टीवी एक्टर के भी रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 15 का हिस्से बनने की खबर आ रही है। यह अभिनेता हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहसिन खान (Mohsin Khan)। वह भी मेकर्स से बात कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने हामी नहीं भरी है। मोहसिन पिछले सीजन में भी शो में आने वाले थे, लेकिन आखिरी मिनट में उन्होंने किनारा कर लिया था और वादा किया था कि वह इस सीजन में आएंगे।
खतरों के खिलाड़ी 15 के कंटेस्टेंट्स लिस्ट
ईशा सिंह
गौतम गुलाटी
अभिषेक मल्हान
रजत दलाल
मनीषा रानी
ओरी
शगुन पांडे
चुम दरांग
भाविका शर्मा
एल्विश यादव
गुलकी जोशी
सिद्धार्थ निगम