Thursday , December 12 2024
Home / MainSlide / प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल सुपेबेड़ा के दौरे पर रवाना

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल सुपेबेड़ा के दौरे पर रवाना

रायपुर 17 जून।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल किडनी की बीमारी से लगातार हो रही मौतों की मौके पर पहुंचकर जानकारी लेने गरियाबन्द जिले के सुपेबेड़ा रवाना हो गए है।

पार्टी की विज्ञप्ति के अनुसार श्री बघेल सुपेबेड़ा पहुंचकर गांव वालों से मुलाकात कर वहां की जमीनी हकीकत का जायजा लेंगे।कांग्रेस लगातार सुपेबेड़ा का मामला उठाती रही है।हाल ही में राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के दौरान भी बिलासपुर में सुपेबेड़ा के किडनी पीड़ितों के एक दल उऩसे मुलाकात कर अपनी समस्याओं से रूबरू करवाया था।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सुपेबेड़ा में किडनी रोग से मरनेवालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है पर सरकार अपनी आंखे मुंदे तमाशा देख रही है। एक ओर सरकार विकास यात्रा निकालकर करोड़ों रूपये खर्च कर अपनी गाथा सुनाने में व्यस्त हैं वहीं राजधानी रायपुर के पास के नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले का सुपेबेड़ा गांव साफ पानी के लिए तरस रहा है।