एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी नशे के धंधे में शामिल हैं। इसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर इन्हें गिरफ्तार किया और मौके पर ही भारी मात्रा में हीरोइन बरामद हुई।
जिला देहाती पुलिस ने हवाला रैकेट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखजीत सिंह और रणवीर सिंह के रूप में हुई है, जिन्हें घरिंडा इलाके से पकड़ा गया। पुलिस ने इनके कब्जे से 561 ग्राम हीरोइन, 17 लाख 60 हजार भारतीय करेंसी, 4000 अमेरिकी डॉलर और एक लैपटॉप बरामद किया है।
एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी नशे के धंधे में शामिल हैं। इसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर इन्हें गिरफ्तार किया और मौके पर ही भारी मात्रा में हीरोइन बरामद हुई। जब पुलिस ने उनकी गतिविधियों की गहन जांच की, तो पता चला कि वे हवाला कारोबार भी चला रहे थे।
आरोपियों की निशानदेही पर भारतीय करेंसी और डॉलर बरामद किए गए। साथ ही, उनके लैपटॉप से गैरकानूनी वित्तीय लेन-देन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य साथियों और नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे रैकेट की तह तक जाने के लिए विस्तृत जांच कर रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India