Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में 88 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की उम्मीद

छत्तीसगढ़ में 88 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की उम्मीद

रायपुर 21 जनवरी।छत्तीसगढ़ में इस सीजन में समर्थन मूल्य पर लगभग 88 मीट्रिक लाख टन धान की खरीद होने की उम्मीद है। अब तक 71 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। धान खरीदी के लिये 10 दिन का समय शेष है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में धान खरीद की समीक्षा सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

कृषि एवं संसदीय कार्यमंत्री रवींद्र चौबे एवं खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री मोहम्मद अकबर ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में किसानों से 75 लाख मीट्रिक टन धान उपार्जन का लक्ष्य रखा गया था। अब तक 71 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। धान खरीदी के लिये 10 दिन का समय शेष है। 31 जनवरी  तक लगभग 88 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की संभावना है,इसके कारण केंद्रीय पूल में चावल की मात्रा 24 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 32 लाख मीट्रिक टन करने केंद्र को दोबारा पत्र लिखा जाएगा।

उन्होने बताया कि केंद्रीय पूल में 24 लाख मीट्रिक टन धान का लक्ष्य था। केंद्र एवं राज्य पूल में चावल भेजने के बाद बचत 6.85 लाख मीट्रिक टन धान का उपयोग नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से किया जाएगा।उन्होने बताया कि प्रदेश के उद्योगों एवं स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के लिये शासकीय विभागों में जेम के स्थान पर छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) से सामग्री खरीदी का निर्णय लिया गया।

उन्होने बताया कि इसके लिये छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियम 2002 में संशोधन किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम, (सीएसआईडीसी) द्वारा छह माह के भीतर आॅनलाईन सामग्री क्रय करने के लिये नया पोर्टल बनाया जाएगा।उन्होने बताया कि पांचवी अनुसूचित क्षेत्र सरगुजा एवं बस्तर संभाग के साथ-साथ कोरबा जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की जिला कैडर में भर्ती की अवधि को दो वर्ष बढ़ाने का निर्णय भी लिया गया।