फुझोऊ 16 नवम्बर। चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में आज भारत की सायना नेहवाल का मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से होगा।
एक अन्य मैच में पी.वी. सिंधू का मुकाबला चीन की यू ई हान से होगा।पुरुष सिंगल्स में एच. एस. प्रणॉय कोरिया के ली ली डांग कियुन को हराकर दूसरी दौर में पहुंच गये हैं।आज उनका मुकाबला हांगकांग के यू ली से होगा।
सायना नेहवाल चीन ओपन बैडमिंटन में अपना पहला मैच ने अमरीका की झांग बीएवेन को हरा जीता और महिला सिंगल्स के प्री-र्क्वाटर फाइनल में पहुंची।