आईपीएल के 18वें सीजन का तीन बाद से आगाज हो जाएगा। हालांकि, फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार फैंस मैदान पर एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी को अंपायरिंग करते हुए देखेंगे, जो एक समय टी20 लीग में बतौर खिलाड़ी हिस्सा ले चुका है। यही नहीं साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का सदस्य भी रहा है।
हम बात कर रहे हैं यूपी के पूर्व खिलाड़ी तन्मय श्रीवास्तव की। साल 2008 में जब अंडर-19 टीम वर्ल्ड के फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ था तो तन्मय श्रीवस्तव ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बात यूपी के इस पूर्व खिलाड़ी का आईपीएल की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) में चयन हो गया।
30 साल की उम्र में लिया रिटायरमेंट
हालांकि, बतौर खिलाड़ी तन्मय श्रीवास्तव का करियर बहुत लंबा नहीं चला और 30 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट ले लिया। इसके बाद तन्मय ने अंपायरिंग में अपना करियर आगे बढ़ाने का फैसला किया और जल्द ही बीसीसीआई लेवल-2 अंपायर कोर्स को भी पास कर लिया। ऐसे में अब वह आईपीएल 2025 में बतौर अंपायर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
आईपीएल में खेले हैं सात मैच
किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा रहे तन्मय श्रीवास्तव ने आईपीएल में 7 मैच खेले। उन्हें 2008 से 2009 के बीच कुल 7 मैच खेलने का मौका मिला। तन्मय ने इस दौरान कुल 3 पारियों में बल्लेबाजी की और कुल 8 रन ही बना पाए। इसके बाद वह कोच्ची टस्कर्स केरला और डेक्कन चार्जर्स टीम का भी हिस्सा बने, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
गौरतलब हो कि तन्मय ने घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड टीम की तरफ से खेला है, जिसमें उन्होंने 90 फर्स्ट क्लास मैचों में 34.39 के औसत से कुल 4918 रन बनाए हैं और इसमें उन्होंने 10 शतक और 27 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India