Saturday , May 10 2025
Home / MainSlide / सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने जीता स्वर्ण पदक

सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने जीता स्वर्ण पदक

नई दिल्ली 27 फरवरी।सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी ने आज विश्व कप निशानेबाजी की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्‍स्‍ड टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

युवा भारतीय निशानेबाजों ने 483 दशमलव 5 अंक के साथ आज यहां स्वर्ण पदक हासिल किया।

दोनों ने क्वालीफिकेशन में विश्व रिकार्ड की बराबरी करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। भारत तीन स्वर्ण पदक लेकर हंगरी के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहा है।