Wednesday , March 26 2025
Home / मनोरंजन /  रिलीज से पहले मालामाल हुए सिकंदर के मेकर्स! विदेश में Salman Khan की मूवी ने की बंपर कमाई

 रिलीज से पहले मालामाल हुए सिकंदर के मेकर्स! विदेश में Salman Khan की मूवी ने की बंपर कमाई

इस साल की मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड फिल्म के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें सलमान खान स्टारर मूवी सिकंदर (Sikandar) का नाम शामिल होगा। रविवार को इस मूवी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। इससे पहले ओवरसीज सिकंदर की एडवांस बुकिंग कुछ दिन पहले ओपन हुई है और ये फिल्म विदेशों में रिलीज से पहले बंपर नोट छाप रही है।

अब इस देश में सलमान खान (Salman Khan) की सिकंदर ने एडवांस बुकिंग के मामले में धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाएगा और शानदार कमाई कर ली है।

इस देश में सिकंदर पर हुई नोटों की बारिश
भारत में अभी सिकंदर की एडवांस बुकिंग ओपन होने में कुछ ही दिन का समय बाकी रह गया है। इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में इस फिल्म की एडवांस चालू हो गई है और वहां मूवी ने रिलीज से पहले सॉलिड कमाई भी की। अब यूएसए के बाद यूएई (UAE) में सिकंदर का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और वहां की ऑडियंस इसे देखने के लिए बेताब है।

जिसके चलते यूएई में सिकंदर की एडवांस बुकिंग धड़ल्ले से चल रही है। कोई-मोई की रिपोर्ट के अनुसार लिमिटेड मल्टीप्लेक्स चेन के आधार पर VOX सिनेमा में अब तक सिकंदर की 799 टिकटें प्री सेल्स हो चुकी है, जो 253 शो के लिए है। जिसकी वजह से सिकंदर ने रिलीज से पहले यूनाइटेड अरब अमीरात दिरहम 45.76K का एडवांस कलेक्शन कर लिया है, जोकि भारतीय मुद्रा के आधार पर करीब 10.71 लाख रुपये है।

हालांकि, ये आंकड़ा अभी और बढ़ने वाला है, क्योंकि सिकंदर के ट्रेलर को देखने के बाद देश-विदेश में मौजूद सलमान खान के फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। मालूम हो कि ईद के खास मौके पर 30 मार्च को सिकंदर को वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।

बॉक्स ऑफिस पर धमाल करेगी सिकंदर
बहुचर्चित फिल्म के तौर पर सलमान खान की सिकंदर की चर्चा खूब हो रही है। माना जा रहा है कि सलमान के करियर को आगे बढ़ाने के तार निर्देशक ए आर मुरूगादास की इसी एक्शन थ्रिलर के साथ जुड़े हुए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर को धमाकेदार ओपनिंग मिल सकती है और ये फिल्म भाईजान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन सकती है।