नई दिल्ली 18 जनवरी।उच्चतम न्यायालय ने विवादास्पद फिल्म पदमावत की इस महीने की 25तारीख को देश भर में रिलीज करने को मंजूरी दे दी है।
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के राजस्थान,हरियाणा और गुजरात सरकारों के आदेश पर रोक लगा दी है।न्यायालय ने अन्य राज्यों से भी कहा है फिल्म के प्रदर्शन पर रोक न लगाएं। उच्चतम न्यायालय ने राज्यों को कानून व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया है।
फिल्म निर्माता ने प्रदर्शन पर रोक लगाने के कई राज्य सरकारों के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी।