हरियाणा के धाकड़ बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों आने वाली फिल्म ‘जाट’ को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि रणदीप की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को एक साल पुरा हो चुका है। जिसकी उन्होंने कुछ तस्वीरें व वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। कुछ तस्वीरों में उनके घुटने पर पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है। एक तस्वीर में वह अस्पताल के स्ट्रेचर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ अन्य तस्वीरें फिल्म के सेट से पर्दे के पीछे की झलकियां दिखाती हैं।
इन तस्वीरों के साथ रणदीप ने कैप्शन में लिखा- घुटने में फ्रैक्चर के साथ शूटिंग करने का शारीरिक दर्द, इमोशनल उतार-चढ़ाव और वजन घटाने की कठिन यात्रा इन सभी ने इस अनुभव को और खास बना दिया। लेकिन इस सफर को यादगार बनाने वाली सबसे बड़ी चीज थी मेरे दोस्तों, कलाकारों और क्रू का अपार प्यार और समर्थन। ये वही लोग थे, जो मेरे साथ तब भी खड़े रहे, जब मैं एक ‘भूखा’ निर्देशक था।
उन्होंने आगे कहा कि यह फिल्म सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं थी, बल्कि मेरे लिए जीवन बदलने वाली यात्रा थी। इस सफर में जितनी मुश्किलें आईं, उन्होंने मुझे उतना ही मजबूत बनाया। अपनी रिकवरी और संघर्ष के सफर को याद करते हुए रणदीप ने कहा कि “जैसे जिंदगी में, वैसे ही घुड़सवारी में भी, चाहे कितनी भी रुकावटें और गिरावटें आएं, आपको दोबारा सैडल में लौटना ही पड़ता है। अपने जीवन के इस अध्याय के लिए हमेशा आभारी रहूँगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India