Wednesday , November 13 2024
Home / MainSlide / राष्ट्रपति के भाषण के साथ ही सम्पन्न हो जायेंगा प्रवासी भारतीय दिवस

राष्ट्रपति के भाषण के साथ ही सम्पन्न हो जायेंगा प्रवासी भारतीय दिवस

वाराणसी 23 जनवरी।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समापन भाषण के साथ आज शाम प्रवासी भारतीय दिवस सम्पन्न हो जाएगा।

राष्ट्रपति विश्‍वभर से आये भारतीय मूल के 30 प्रवासियों को प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान करेंगे। सम्मेलन में पांच हजार से अधिक भारतीय मूल के प्रवासी भाग ले रहे हैं।समारोह संपन्न होने के बाद सभी प्रतिभागी कल कुंभ मेले के लिए प्रयागराज जाएंगे। और 26 जनवरी को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड देखेंगे।

राष्‍ट्रपति के समापन भाषण से पहले चर्चा सत्रों का आयोजन होगा जिसमें विभिन्‍न मुद्दों जैसे संकट की घड़ी में भारतीय सामाजिक संगठनों की भूमिका, कचरा प्रबंधन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भारतीय प्रवासियों के रोल पर चर्चा होगी। इसके साथ ही दोपहर बाद एक विशेष सत्र में भारत में साइबर सिक्‍युरिटी के विकास पर भी संवाद आयोजित किया जाएगा।