वाराणसी 23 जनवरी।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रवासी भारतीयों से नये भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया है।
श्री कोविंद ने यहां आयोजित 15 वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीयों का विश्व में बड़ा सम्मान है और वे भारत के सांस्कृतिक राजदूत हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि प्रवासी भारतीय, सरकार के मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत और स्किल इंडिया जैसे कार्यक्रमों में प्रौद्योगिकी और निवेश के जरिए अपना महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं।
राष्ट्रपति ने 30 प्रवासी भारतीयों को उनके विशेष योगदान के लिए प्रवासी भारतीय पुरस्कार से सम्मानित किया।प्रवासी भारतीय सम्मान प्राप्त करने वालों में संयुक्त अरब अमारात के तीन प्रवासी भारतीय भी शामिल हैं।ये हैं समाजसेवी गिरीश पंत, व्यापारी और समाज सेवी सुरेन्दरसिंह कंधारी और चिकित्सक डॉ0 जुलेखा दाऊद।