
रायपुर 01अगस्त।छत्तीसगढ़ के प्रमुख आरटीआई कार्यकर्ता संजीव अग्रवाल ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को आज ज्ञापन सौंपकर बेसमेंट में चल रहे अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
श्री अग्रवाल ने यहां स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल से मिलकर उन्हे सौंपे गए ज्ञापन में दिल्ली में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेन्टर में हुई घटना का उल्लेख करते हुए उन्हे बताया कि राज्य के कई अस्पताल बेसमेंट में पार्किंग की स्वीकृति कराने के बाद वहां पर मरीजों का इलाज, पैथालाजी लैब तथा मरीजों के परिजनों को ठहराने आदि के लिए कर रहे है।इस कारण मरीजों और उनके परिजनों के साथ किसी हादसे की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है।
उन्होने ज्ञापन में कहा कि मुनाफाखोरी के लिए अस्पताल गैरकानूनी ढ़ग से स्वीकृति उद्देश्य के विपरीत बेसमेंट का इस्तेमाल कर रहे है।
श्री अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री से स्वास्थ्य विभाग के सक्षम अधिकारियों की एक टीम गठित कर राज्यभर में निजी असपतालों की जांच करवाने तथा बेसमेंट का अनुचित इस्तेमाल कर मरीजों और उनके परिजनों का जीवन खतरे में डालने वाले अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India