Tuesday , October 14 2025

पूर्व विधायक के खिलाफ फेसबुक में अश्लील टिप्पणी, जुर्म दर्ज

रायगढ़ 24 जनवरी।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की सारंगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक पदमा मनहर के खिलाफ फेसबुक में अश्लील टिप्पणी करने पर कांग्रेस कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया गया है।

शिकायत के बाद सारंगढ़ पुलिस के द्वारा इस मामले में टिप्पणी करने वाले संतोष केवट के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। मामला सारंगढ़ को जिला बनाने की खबर के बाद फेसबुक में समाचार की कटिंग को पोस्ट करने पर पूर्व विधायक के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने पर कांग्रेसी खेमे में आक्रोश व्याप्त हो गया था। इसके बाद एनएसयूआई के शुभम बाजपेई के द्वारा थाने में अश्लील टिप्पणी करने वाले के खिलाफ

सारंगढ़ पुलिस ने आरोपी संतोष केवट के खिलाफ भादवि के धारा 354(क) 1, भादवि की धारा 509 तथा आईटी एक्ट 67 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।