27 साल शादी में रहने के बाद साल 2023 में ह्यू जैकमैन और डेबोरा-ली फर्नेस ने तलाक का ऐलान किया था। दोनों के अलग होने की खबरों ने फैंस से लेकर इंडस्ट्री के लोगों को भी हैरान कर दिया था। मगर इस मामले में हैरानी की बात है कि अभी तक दोनों कानूनी तौर पर अलग नहीं हो पाए हैं।
जनवरी में, कपल न्यूयॉर्क में तलाक के लिए आवेदन करने से कुछ ही हफ्ते दूर थे मगर इस कहानी में एक नया टर्न आ गया है। अभिनेता की पत्नी का अब मानना है कि इस तलाक से वो अधिक पैसे की ‘हकदार’ है जितना कि जैकमैन उन्हें देने वाले थे।
ह्यू जैकमैन से तलाक के लिए डेबोरा ने रखी नई र्शत?
डेलीमेल की एक खबर के अनुसार, ह्यू और डेबोरा-ली ने अभी तक तलाक के लिए आवेदन नहीं किया है क्योंकि वे अपनी संपत्ति को कैसे आपस में बांटना है इस पर समझौता नहीं कर पाए हैं। डेबोरा-ली को लगता है कि ह्यू उन्हें जितना पैसा देने को तैयार है, वो उससे कहीं अधिक पैसे का हकदार हैं। उनकी अनुमानित 250 मिलियन डॉलर की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा पाने का ये फैसला अभिनेता के नए रिश्ते के रिएक्शन में आई है।
एक सोर्स ने डेलीमेल को बताया कि ये माना जा सकता है कि एक्टर ने फिजिकली उन्हें धोखा नहीं दिया था, मगर डेबारो मानती हैं कि वो उन्होंने अफेयर करके उन्हें एक तरह से चीट किया है। बताते चलें दोनों की शादी कोविड के दौरान टूटने लगी थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उनकी करीबी अपनी नई गर्लफ्रेंड (Sutton Foster) से बढ़ने लगी थी।
साल 2023 में किया था तलाक का ऐलान
ह्यू और डेब ने 2023 के सितंबर में अपने अलग होने का ऐलान किया था। बयान जारी करते हुए एक्स-कपल ने कहा था, “हमें एक शानदार, प्रेमपूर्ण शादी में पति और पत्नी के रूप में लगभग 3 दशकों को एक साथ रहने का मौका मिला। हमारी जर्नी अब बदल रही है और हमने अपने व्यक्तिगत विकास को आगे बढ़ाने के लिए अलग होने का फैसला किया है।
हमारा परिवार हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी। हम इस नए चैप्टर को प्यार और दयालुता के साथ शुरू करते हैं। हम हमारी प्राइवेसी का सम्मान करने में आपकी समझ की बहुत सराहना करते हैं क्योंकि हमारा परिवार हम सभी के जीवन में इस परिवर्तन को नेविगेट करता है।”