सनी देओल की ‘गदर 2’ का सभी को बेसब्री से इंतजार है लेकिन इससे पहले भी सुपरस्टार अपनी ‘चुप’ के साथ सिनेमा घरों में नजर आ चुके हैं. साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान की साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘चुप’ सनी देओल आज यानी 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का फ्रीव्यू मुंबई में दर्शकों के लिए किया गया है. सोशल मीडिया पर चुप्पी को लेकर काफी चर्चा है. रिलीज से पहले ही लोग इसे ब्लॉकबस्टर फिल्म बता चुके हैं.
‘चुप’ देख सनी देओल के बेटे राजवीर रोने लगे
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं. दरअसल, सनी देओल अपने दोनों बेटों करण देओल और राजवीर देओल के साथ चुप की स्क्रीनिंग के लिए गए थे. फिल्म से बाहर आने के बाद राजवीर को फिल्म में पापा सनी देओल का काम इतना पसंद आया कि वह खुशी से रोने लगे. बेटे को रोता देख सनी देओल ने राजवीर को गले लगा लिया. इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. तो किसी ने पूछा क्या फिल्म इतनी खराब है
आपको बता दें कि सनी देओल की ‘चुप’ की धांसू एडवांस बुकिंग हो चुकी है. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन भी जबरदस्त होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म ने रणबीर कपूर की फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है. इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि आज देश भर के सिनेमा हॉल में टिकट की दर केवल 75 रुपये है