Saturday , January 4 2025
Home / MainSlide / एन.बैजेन्द्र कुमार होंगे एनएमडीसी के नये अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक

एन.बैजेन्द्र कुमार होंगे एनएमडीसी के नये अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक

रायपुर 01 सितम्बर।केन्द्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और छत्तीसगढ़ शासन के अपर मुख्य सचिव एन.बैजेन्द्र कुमार को राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया है।

केन्द्रीय कार्मिक मंत्रालय ने केन्द्रीय केबिनेट के अनुमोदन के बाद कल इस आशय का आदेश जारी किया।श्री एन.बैजेन्द्र कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1985 बैच के अधिकारी हैं।

श्री कुमार वर्तमान में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अपर मुख्य सचिव सहित वाणिज्य और उद्योग तथा ऊर्जा विभाग के भी अपर मुख्य सचिव का दायित्व संभाल रहे हैं। वे जनसम्पर्क विभाग के भी आयुक्त और प्रमुख सचिव रह चुके हैं।