Saturday , April 5 2025
Home / मनोरंजन / CID 2 से एग्जिट लेने की खबरों से हैरान ‘ACP प्रद्युमन’

CID 2 से एग्जिट लेने की खबरों से हैरान ‘ACP प्रद्युमन’

छोटे पर्दे का फेमस कॉप थ्रिलर शो सीआईडी (CID) का नया सीजन आ गया है। काफी समय से बड़ी बेताबी के साथ इस शो का इंतजार हो रहा था। आखिरकार शो तो टेलीकास्ट हो गया, लेकिन लेटेस्ट न्यूज ने लोगों को हैरान कर दिया। हाल ही में खबर आई कि सीआईडी 2 से एसीपी प्रद्युमन के किरदार की छुट्टी हो रही है। अब खुद एसीपी ने इस बारे में चुप्पी तोड़ी है।

कॉप थ्रिलर शो सीआईडी सीजन 2 से जुड़ी नई खबरों ने दर्शकों को उदास कर दिया है। 20 साल तक सीआईडी से जुड़े रहने के बाद अब एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी सतम ने शो छोड़ने की खबरों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। 7 साल बाद एसीपी प्रद्युमन अपनी मंडली के साथ लौटे थे, लेकिन आते ही उनके एग्जिट की खबरें सुर्खियां बटोरने लगीं। मगर शिवाजी सतम का कहना है कि उन्हें इन खबरों के बारे में कुछ नहीं पता है।

एग्जिट पर बोले एसीपी प्रद्युमन
मिड-डे के साथ बातचीत में शिवाजी सतम ने साफ-साफ कहा है कि उन्हें अपनी एग्जिट का कुछ नहीं पता है। वह तो अभी अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। बकौल एक्टर, “मुझे पर्सनली नहीं पता है कि यह किरदार शो से बाहर होगा या नहीं। फिलहाल मैं लंबी छुट्टियों का आनंद ले रहा हूं और मुझे सीआईडी ​​की भविष्य की शूटिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।”

सीआईडी में हो जाएगी एसीपी प्रद्युमन की मौत?
ऐसी खबर आ रही थी कि सीआईडी 2 से एसीपी प्रद्युमन चले जाएंगे। उनके किरदार को ही खत्म कर दिया जाएगा। अपकमिंग एपिसोड में एक सीन दिखाया जाएगा, जिसमें एसीपी की मौत हो जाएगी। शो में नया तड़का लगाने के लिए नए एसीपी की एंट्री होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शायद पार्थ समथान नए एसीपी के रूप में नजर आएंगे। खैर, अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

सीआईडी की शुरुआत साल 1998 में हुई थी। शो में शुरू से ही दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव, दिनेश फडणीस, नरेंद्र गुप्ता और अंशा सईद जैसे सितारे लीड रोल में हैं।