Tuesday , September 16 2025

पाकिस्तानी सैनिकों ने मनकोट सेक्टर में की अकारण भारी गोलाबारी

(फाइल फोटो)

जम्मू 26 जनवरी।पाकिस्तानी सैनिकों ने आज संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए, पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में भारत की अग्रिम चौकियों पर अकारण और अंधाधुंध गोलीबारी की।

रक्षा प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्‍तानी सैनिकों ने आज सवेरे दस बजे उस समय छोटे हथियारों और मोर्टार से गोलाबारी की जब लोग गणतंत्र दिवस मना रहे थे। सतर्क भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक गोलाबारी का कड़ा जवाब दिया।

अंतिम समाचार मिलने तक भारत और पाकिस्‍तान की सेनाओं के बीच गोलाबारी जारी थी। अभी तक किसी भी जनहानि की खबर नहीं है।