13 साल बाद कॉकटेल मूवी (Cocktail Movie) के सीक्वल पर चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे। उनके अपोजिट कृति सेनन (Kriti Sanon) भी दिखाई देंगी। अब इस अपकमिंग फिल्म में एक और अभिनेत्री की एंट्री की खबर है।
2012 में रिलीज हुई कॉकटेल मूवी एक लव ट्रायंगल पर बेस्ड थी और इसे खूब सराहा गया था। अब कॉकटेल 2 में भी लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा। शाहिद कपूर और कृति सेनन का नाम तो पहले ही सामने आ चुका है। अब जिस दूसरी हीरोइन का नाम सामने आया है, उससे फैंस कुछ खास खुश नहीं हैं।
नई हीरोइन की कॉकटेल 2 में एंट्री
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, शाहिद कपूर और कृति सेनन की कॉकटेल 2 में जिस अभिनेत्री की एंट्री हुई है, वो कोई और नहीं बल्कि दो बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर दे चुकीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हैं। रेडिट के मुताबिक, इस गर्मियों में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। कृति और शाहिद के साथ रश्मिका भी लीड रोल निभाएंगी। तीनों का लव ट्रायंगल दिखाई देगा।
रश्मिका के आने से खुश नहीं लोग?
इस खबर के आने से रश्मिका मंदाना के फैंस तो खुश हैं, लेकिन कुछ लोगों को यह अपडेट खास पसंद नहीं आया। एक ने कहा, “रश्मिका? एक और मूवी। मुझे सब टाइटल की जरूरत है क्योंकि डिलीवरी के समय यह महिला अपना मुंह नहीं खोलती है। मैं बॉलीवुड मूवीज छोड़ने के करीब हूं।” एक ने कहा, “मैं रश्मिका से थक गया हूं यार।” एक और ने कहा, “प्लीज रश्मिका नहीं। वह हर जगह है। अब मैं उसे और नहीं देख सकता हूं। प्रतिभा रांटा को लो।”
रश्मिका मंदाना डायलॉग डिलीवरी के लिए हो चुकी हैं ट्रोल
रश्मिका मंदाना एनिमल, छावा और सिकंदर मूवी जैसी बॉलीवुड मूवीज में नजर आईं जिसने बेशक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया हो लेकिन एक्ट्रेस की डायलॉग डिलीवरी को हमेशा आलोचना सहनी पड़ी है। एनिमल और छावा के बाद इन दिनों वह सिकंदर मूवी के लिए भी ट्रोल हुई हैं।
कॉकटेल रही थी हिट
2012 में रिलीज हुई होमी अदजानिया निर्देशित कॉकटेल में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी ने लीड रोल निभाया था। यह फिल्म उस साल की हिट मूवीज में से एक रही थी। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, कॉकटेल ने वर्ल्डवाइड 122 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India