Wednesday , April 9 2025
Home / देश-विदेश / टैरिफ को लेकर किस पर फूटा Elon Musk का गुस्सा? क्या निशाने पर हैं ट्रंप

टैरिफ को लेकर किस पर फूटा Elon Musk का गुस्सा? क्या निशाने पर हैं ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रेसिप्रोकल टैरिफ नीति की वजह से दुनिया भर के बाजारों में हलचल मच गई है। इस नीति को लेकर जारी विवाद के बीच टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बड़ा बयान दिया है। एलन मस्क ने व्हाइट हाउस के वरिष्ठ व्यापार सलाहकार पीटर नवारो को डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति पर बढ़ते विवाद के बीच ‘वास्तव में मूर्ख’ कहा और उनकी तुलना ‘ईंटों’ की बोरी से की है।
राष्ट्रपति के करीबी सहयोगी एलन मस्क ने टैरिफ नीति का खुलकर विरोध किया है। उन्होंने पीटर नवारो पर निशाना साधा है, जिन्होंने टेस्ला को ‘कार बनाने वाली कंपनी’ नहीं बल्कि सिर्फ ‘कार जोड़ने वाली’ कंपनी बताया था।

मस्क हमेशा सस्ते पार्ट्स चाहते हैं- नवारो
पीटर नवारो ने हाल ही में एलन मस्क पर तंज कसते हुए कहा था कि टेस्ला ने बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान और टायर जैसे पुर्जे बाहर से मंगवाए हैं और मस्क हमेशा सस्ते विदेशी पार्ट्स चाहते हैं। इस पर मस्क ने भी करारा जवाब दिया।

मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नवारो की आलोचना करते हुए लिखा,
‘टेस्ला सबसे ज्यादा अमेरिका में बनी गाड़ियां बेचती है। नवारो ईंटों की बोरी से भी ज्यादा बेवकूफ हैं।’

ट्रंप का भारत पर टैरिफ
वैश्विक मंदी की आशंकाओं के कारण आयात पर ट्रम्प के नए टैरिफ ने बाजारों को हिलाकर रख दिया है। भारत पर भी ट्रंप ने अच्छा-खासा टैरिफ लगाया है। ट्रंप ने भारत पर 27 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। अमेरिका अब तक मुक्त व्यापार को अधिक तरजीह देता आया है। लेकिन, अब ट्रंप प्रशासन का मानना है कि भारत अमेरिकी प्रोडक्ट पर ज्यादा टैरिफ लगाता है, इसलिए उसे भी भारतीय सामान पर टैरिफ में बढ़ोतरी करनी चाहिए।
दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने हाल ही में उत्तरी अमेरिका और यूरोप के बीच एक मुक्त व्यापार क्षेत्र का समर्थन किया। एक इच्छा जो ट्रम्प के प्रमुख टैरिफ के साथ विरोधाभासी है।

मस्क ने की थी ट्रंप से ये अपील
मस्क ने हाल ही में ट्रंप से अपील की थी कि वे टैरिफ नीति में बदलाव करें, लेकिन ट्रंप ने इसे मानने से इनकार कर दिया। मस्क चाहते हैं कि अमेरिका को एक जीरो टैरिफ जोन बनाया जाए यानी ऐसा व्यापारिक क्षेत्र जहां किसी भी चीज पर टैक्स न लगे।