Wednesday , April 9 2025
Home / खेल जगत /  MS Dhoni ने रच दिया इतिहास, IPL के 18 साल में पहली बार बना ये धांसू रिकॉर्ड

 MS Dhoni ने रच दिया इतिहास, IPL के 18 साल में पहली बार बना ये धांसू रिकॉर्ड

सीएसके की टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में इतिहास रचा। मुल्लांपुर में खेले गए मैच में धोनी ने नेहाल वढेरा का कैच लपका और आईपीएल में 150 कैच पूरे करने वाले पहले विकेटकीपर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

धोनी, क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर में से एक हैं और आईपीएल में वह सीएसके के लिए खेलते हैं। धोनी को विकेट के पीछे से तेज फुर्ती और चतुर दिमाग के लिए जाना जाता हैं।

MS Dhoni बने IPL में 150 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर
दरअसल, मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल के 22वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में सीएसके को जीत नहीं मिली, लेकिन इस मैच में धोनी (MS Dhoni IPL NEW RECORD) ने एक बड़ा मुकाम अपने नाम किया।

धोनी आईपीएल के 18 सालों में विकेट के पीछे सबसे पहले 150 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड पहले ही धवस्त कर दिया था। पंजाब के खिलाफ धोनी ने अश्विन की गेंद पर जैसे ही नेहाल वढेरा का कैच लपका, वैसे ही उनके आईपीएल में कैचों की संख्या 150 हो गई।

धोनी इस तरह आईपीएल के इतिहास में बतौर विकेटकीपर 150 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम है, जिन्होंने आईपीएल में विकेट के पीछे से 137 कैच लपके।

बतौर विकेटकीपर IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी
150 कैच- एमएस धोनी
137 कैच- दिनेश कार्तिक
87 कैच- ऋद्धिमान साहा
76 कैच- ऋषभ पंत
66 कैच- क्विंटन डिकॉक

MS Dhoni ने पंजाब के खिलाफ बल्ले से बनाए 27 रन
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में सीएसके की तरफ से एमएस धोनी नंबर 5 पर बैटिंग करने आए। इस बार वह थोड़ा ऊपर क्रम में आए, तो स्ट्राइक रेट एक बड़ा मुद्दा बना। धोनी ने पंजाब के खिलाफ मैच में 12 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी इस पारी से सीएसके को जीत नहीं मिली। यश ठाकुर की गेंद पर चहल ने धोनी का कैच लपका। पंजाब किंग्स ने सीएसके को इस मैच में 18 रन से मात दी। सीएसके की तरफ से डेवोन कॉनवे (69) और शिवम दुबे ने 42 रन की पारी खेली।