पेरिस 29मई।फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी आज अपने अभियान की शुरूआत करेंगे।
सिंगल्स में भारत की एकमात्र चुनौती यूकी भामरी पहले दौर में बेल्जियम के रूबेन बेमैन्सख से मुकाबला करेंगे। पुरूष डबल्स में रोहन बोपन्ना और फ्रांस के एडवर्ड रोजर वासेलिना की जोड़ी का मुकाबला अमरीका के टेलर फ्रिट्ज और फ्रांसिस टियाफो से होगा।
यूकी भामरी और दिविज शरण की जोड़ी पहले दौर में पूरब राजा और फैब्रिस मार्टिन से खेलेगी।