Wednesday , September 17 2025

प्रिया मलिक ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

नई दिल्ली 18 अगस्त।भारतीय पहलवान प्रिया मलिक ने जार्डन में आयोजित अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है।

    प्रिया ने 76 किलोग्राम भार वर्ग में फ्री स्टाइल कुश्ती के फाइनल मुकाबले में जर्मनी की लॉरा सेलाइन क्यूहेनको 5-0 से पराजित किया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी अंक नहीं गंवाया।

     प्रिया यह सफलता प्राप्त करने वाली दूसरी भारतीय पहलवान बन गई हैं। इससे पहले अंतिम पंघाल ने पिछले वर्ष की जूनियर विश्व चैंपियनशिप जीती थी।प्रिया अपने छोटे से करियर में अंडर-17 में 2021 और 2022 तथा अंडर-20 का विश्व खिताब जीत चुकी हैं।