Thursday , April 10 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / मुंबई आतंकी हमले का आरोपी राणा आज पहुंचेगा भारत; US से प्रत्यर्पण, तिहाड़ में रखा जा सकता है

मुंबई आतंकी हमले का आरोपी राणा आज पहुंचेगा भारत; US से प्रत्यर्पण, तिहाड़ में रखा जा सकता है

64 वर्षीय राणा पाकिस्तान में जन्मा कनाडाई नागरिक है। मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले में आरोपी तहव्वुर राणा अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है। आज उसे भारत लाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, उसे भारत लाने के लिए एक बहु-एजेंसी टीम अमेरिका गई है।

मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले में आरोपी तहव्वुर राणा को बृहस्पतिवार को अमेरिका से भारत लाया जाएगा। भारत प्रत्यर्पित होने से बचने के लिए राणा ने सारे हथकंडे अपनाए, पर अमेरिका की अदालतों में उसकी कोई चाल सफल नहीं हुई। राणा के प्रत्यर्पण से आतंकी हमले में पाकिस्तान सरकार की भूमिका उजागर होने की उम्मीद है। वहीं, मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद भारत पहुंचने पर तिहाड़ जेल में उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। जेल सूत्रों ने यह जानकारी दी।

जेल सूत्रों ने बताया कि उसे तिहाड़ में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। जेल अधिकारी अदालत के आदेश का इंतजार करेंगे।

इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, राणा का प्रत्यर्पण मोदी सरकार की बड़ी सफलता है। सरकार का प्रयास भारत के सम्मान, भूमि व लोगों पर हमला करने वालों को न्याय के कठघरे में लाने का है। राणा ने प्रत्यर्पण से बचने के आखिरी दांव के रूप में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी। राणा को भारत लाने के लिए पहले से ही अमेरिका में भारतीय एजेंसियों की टीम पहुंच गई थी। फैसले के बाद टीम ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ राणा के प्रत्यर्पण की कागजी व कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कीं और हिरासत में ले लिया। राणा को लेकर टीम बृहस्पतिवार दोपहर तक भारत पहुंचेगी।

राणा ने 27 फरवरी को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की एसोसिएट न्यायाधीश व नाइंथ सर्किट की सर्किट जज एलेना कागन के समक्ष बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के लंबित मुकदमे पर रोक के लिए आपातकालीन आवेदन दिया था। गत माह की शुरुआत में ही जज कागन ने अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद राणा ने फिर से अर्जी दी। 4 अप्रैल को इस पर सुनवाई हुई और सुप्रीम कोर्ट ने अपील खारिज कर दी। इससे पहले भी राणा ने बीमारी और भारत में अपनी जान को खतरा बताकर प्रत्यर्पण से छूट मांगी थी। फरवरी में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि उन्होंने राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है।

हेडली का करीबी है राणा
पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक राणा पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है। हेडली 26 नवंबर, 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। हमले में छह अमेरिकियों समेत कुल 166 लोग मारे गए थे। हमलों को पाकिस्तानी आतंकियों ने अंजाम दिया था। राणा से पूछताछ में पाकिस्तानी आकाओं का सुराग मिलने की उम्मीद है।