Sunday , September 15 2024
Home / देश-विदेश / मोदी चीन और म्यामां की यात्रा पर कल होंगे रवाना

मोदी चीन और म्यामां की यात्रा पर कल होंगे रवाना

नई दिल्ली 02 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और म्यामां की यात्रा पर कल रवाना होंगे। चीन की तीन दिन की यात्रा के दौरान श्री मोदी जियामेन में नौवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान सदस्य देश, वैश्विक आर्थिक स्थिति पर विचार-विमर्श करेंगे।वे वृद्धि दर और विकास एजेंडे को आगे बढ़ाने पर भी विचार साझा करेंगे।

श्री कुमार ने कहा कि आतंकवाद पर भारत का रुख बिल्कुल स्पष्ट है और वह विभिन्न बहुपक्षीय मंचों से इस मुद्दे को उठाता रहा है।उन्होने कहा कि मंगलवार शाम प्रधानमंत्री म्यामां के लिए रवाना होंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली म्यामां यात्रा होगी।