पुणे पुलिस ने हथकड़ी पहनाकर हिस्ट्रीशीटर की कराई परेड, दर्ज हैं करीब 30 आपराधिक मामले
पुणे पुलिस ने एक आरोपी टिपू पठान को हथकड़ी लगाकर उसके ही इलाके में परेड करवाई। इसके साथ ही पुलिस ने स्थानीय निवासियों से अपील की कि अगर टिपू पठान ने या उसके साथी ने उन्हें परेशान किया हो, तो वे बिना डर के पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराएं। उसके खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और रंगदारी सहित 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वीडियो में दिखाया गया क हडपसर क्षेत्र के सैयद नगर में पुलिस टीम ने टिपू पठान की परेड कराई। इस दौरान काले पडल थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मान सिंह पाटिल और उनकी टीम के सदस्य निवासियों से अपील कर रहे हैं कि वे पठान या उसके साथियों द्वारा किए गए किसी भी अपराध की शिकायत पुलिस में दर्ज कराएं।
पुलिस के मुताबिक, पठान को हाल ही में एक महिला की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश और उससे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। निरीक्षक पाटिल ने निवासियों को आश्वस्त किया कि उन्हें पठान से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है और उन्हें अगर पठान ने धमकी दी हो या रंगदारी मांगी हो तो वे बिना डर के शिकायत दर्ज कराएं।
पाटिल ने कहा कि पठान के खिलाफ 28 अपराध दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या की कोशिश और रंगदारी शामिल हैं। इसके साथ ही वह महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत भी पहले कई बार गिरफ्तार हो चुका है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India