Thursday , March 20 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / केंद्र-किसानों के बीच बैठक शुरू: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद

केंद्र-किसानों के बीच बैठक शुरू: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद

बैठक चंडीगढ़ सेक्टर-26 के महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट में हो रही है। पहले यह बैठक शाम 5 बजे होनी थी, लेकिन अब इसके समय में बदलाव कर दिया गया है। बैठक में दोनों किसान संगठनों के 28 सदस्य भाग लेने आए हैं।

किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच अहम बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा शामिल हैं।

यह बैठक चंडीगढ़ सेक्टर-26 के महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट में हो रही है। पहले यह बैठक शाम 5 बजे होनी थी, लेकिन अब इसके समय में बदलाव कर दिया गया है। बैठक में दोनों किसान संगठनों के 28 सदस्य भाग लेने आए हैं। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा है कि किसान बैठक में मजबूती से अपना पक्ष रखेंगे और उम्मीद है कि केंद्र सरकार उनके मुद्दों का समाधान करेगी।