Thursday , September 18 2025

अयोध्या में विवादास्पद स्थल के आसपास की अधिग्रहित भूमि वापस करने याचिका

नई दिल्ली 29 जनवरी।केन्‍द्र ने आज उच्‍चतम न्‍यायालय में अयोध्‍या में विवादास्‍पद स्‍थल के आस-पास की अधिग्रहित की गई 67 एकड़ जमीन इसके मूल स्‍वामी को लौटाने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की है।

केन्‍द्र ने इस नई याचिका में कहा है कि वह दो दशमवल सात-सात एकड़ विवादास्‍पद भूमि के आस-पास की 67 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर चुका है।याचिका में यह भी कहा गया है कि अधिग्रहित की गई अतिरिक्ति भूमि इसके मूल स्‍वामियों को वापस करने की मांग राम जन्‍मभूमि न्‍यास ने की थी।

उच्‍चतम न्‍यायालय ने आदेश दिया था कि विवादास्‍पद भूमि के आस-पास की अधिग्रहित की गई-67 एकड़ जमीन के बारे में यथास्थिति बनाई रखी जाये।