Wednesday , September 17 2025

रायपुर में राखड़ खुदाई के दौरान तीन लोगों की मृत्यु

रायपुर, 31 जनवरी।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई के दौरान आज तीन लोगो की मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई के समय मलबे में पांच लोग दब गए थे, जिसमें तीन की मृत्यु हो गई है जबकि दो लोग घायल हैं।उन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना में तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।