
रायपुर 30 जनवरी।छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार भी पूर्ववर्ती सरकार की महात्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना को जारी रखेंगी।
समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया की अध्यक्षता में आज यहां मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के लिए गठित समिति की साधारण सभा की बैठक इसे आगे भी जारी रखने पर सहमति व्यक्त की गई।मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित तीर्थयात्रा योजना,सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन योजना सहित दिव्यांग व्यक्तियों के लिए संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जाए।
बैठक में समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री ईमिल लकड़ा द्वारा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री तीर्थ योजना समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।समिति द्वारा तीर्थ यात्रा कोष के वर्ष 2018-19 के आय-व्यय का अनुमोदन किया गया।छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के संचालन का अतिरिक्त प्रभार श्री पंकज वर्मा, उप संचालक समाज कल्याण विभाग को दिए जाने का निर्णय लिया गया।
समिति में दिव्यांग कल्याण के विषय विशेषज्ञ अथवा वरिष्ठ नागरिकों से अशासकीय सदस्य मनोनीत करने संबंधी चर्चा की गई।बैठक में समाज कल्याण विभाग के संचालक रजत कुमार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व,गृह,वित्त और जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India