Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भाजपा सासंद ने राहुल के खिलाफ दायर की अवमानना याचिका

भाजपा सासंद ने राहुल के खिलाफ दायर की अवमानना याचिका

नई दिल्ली 12 अप्रैल।भारतीय जनता पार्टी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की याचिका दायर की है।

सुश्री लेखी ने रफाल मामले पर उच्‍चतम न्‍यायालय के हाल के फैसले पर टिप्‍पणी के लिए राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की याचिका दायर की है। सुश्री लेखी ने अपनी याचिका में कहा है कि राहुल गांधी ने शीर्ष न्‍यायालय की व्‍यवस्‍था पर निजी टिप्‍पणी करके भ्रम पैदा करने की कोशिश की है।

प्रधान न्‍यायाधीश रंजन गोगोई की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने कहा कि इस याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई होगी।