दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दुबई से आए एक यात्री को सोने की तस्करी करते हुए धर दबोचा। यात्री के पास से 1.91 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं।
कस्टम विभाग की अतिरिक्त आयुक्त मयूषा गोयल ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि यह धरपकड़ ग्रीन चैनल के बाहर की गई। जयपुर निवासी इस यात्री को संदिग्ध गतिविधि के कारण रोका गया था। जब उसके सामान की गहन जांच की गई तो उसमें कुछ संदेहास्पद वस्तुएं दिखाई दीं। इसके बाद मेटल डिटेक्टर से भी जांच की गई लेकिन आश्चर्यजनक रूप से अलार्म नहीं बजा।
हालांकि सतर्क कस्टम अधिकारियों ने हार नहीं मानी और पूरी तरह से तलाशी जारी रखी। उनकी इस सतर्कता का नतीजा यह हुआ कि यात्री के पास से दो किलोग्राम सोने के बिस्किट बरामद हुए। कस्टम अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बरामद सोने को जब्त कर लिया। इसके साथ ही जयपुर निवासी इस तस्कर को धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
वहीं दिल्ली कस्टम विभाग ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इस जब्ती की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि जांच में 2 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है। पकड़े गए यात्री की उम्र 40 वर्ष है और वह राजस्थान की राजधानी जयपुर का रहने वाला है। विभाग ने यह भी पुष्टि की कि तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है और सोना जब्त कर लिया गया है। इस घटना ने हवाई अड्डों पर सोने की तस्करी रोकने के लिए कस्टम अधिकारियों की मुस्तैदी को एक बार फिर साबित कर दिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India