Saturday , May 10 2025
Home / Uncategorized / पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर कांग्रेस की संसद का विशेष सत्र आहूत करने की मांग

पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर कांग्रेस की संसद का विशेष सत्र आहूत करने की मांग

नई दिल्ली 29 अप्रैल।पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।

   राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को अलग-अलग लिखे पत्रों में राष्ट्रीय एकता और संकल्प को प्रदर्शित करने के लिए विशेष सत्र जल्द से जल्द आयोजित करने का आग्रह किया।

   श्री खरगे ने कहा कि ऐसे समय में जब एकता और एकजुटता जरूरी है, संसद सत्र से राष्ट्र की सामूहिक इच्छाशक्ति की सशक्त अभिव्यक्ति होगी। श्री गांधी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण क्षण में भारत को यह दिखाना चाहिए कि वह हमेशा आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहेगा।

  उधर, भाजपा ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग करने पर कांग्रेस की आलोचना की है। पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने नई दिल्ली में मीडिया से कहा कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को पहले यह बताना चाहिए कि आतंकी हमले पर कांग्रेस का सामूहिक संकल्प क्या है।