छतरपुर जिले के नगर परिषद बिजावर के वार्ड क्रमांक 13 स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में बनी 100 साल पुरानी ऐतिहासिक बावड़ी को नया स्वरूप दिया गया है। राजा-महाराजाओं के समय निर्मित इस बावड़ी की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई के साथ ही इसके चारों ओर पौधारोपण कर इसे आकर्षक रूप दिया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर शुरू हुए जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्त्रोतों के संरक्षण और संवर्धन का कार्य प्रदेशभर में जोर-शोर से चल रहा है। यह अभियान 30 मार्च 2025 से शुरू होकर 30 जून 2025 तक चलेगा, जिसमें जिले, नगर पालिकाएं, नगर परिषदें और ग्राम पंचायतें सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं।
इस अभियान के अंतर्गत पुराने जल स्त्रोतों जैसे कुएं, तालाब, बावड़ियां, डैम आदि का पुनरोद्धार किया जा रहा है। साथ ही इन स्थलों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, पौधरोपण तथा जल वितरण प्रणालियों के सुधार का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। जल संरक्षण को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में छतरपुर जिले के नगर परिषद बिजावर के वार्ड क्रमांक 13 स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में बनी 100 साल पुरानी ऐतिहासिक बावड़ी को नया स्वरूप दिया गया है। राजा-महाराजाओं के समय निर्मित इस बावड़ी की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई के साथ ही इसके चारों ओर पौधारोपण कर इसे आकर्षक रूप दिया गया।
यह कार्य कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान बिजावर एसडीएम विजय कुमार द्विवेदी, सीएमओ संतोष सैनी, नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, नगर परिषद के समस्त कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India