जशपुर 24 अक्टूबर।आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर कुलदीप शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद पंचायत फरसाबहार के मुख्य कार्यापालन अधिकारी तथा अमड़िहा ग्राम पंचायत के सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जशपुर जिले के अमड़िहा ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कला जत्था द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का सोशल मीडिया के जरिए पता चलते ही कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर कुलदीप शर्मा ने दोनों को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
रिटर्निंग ऑफ़िसर श्री शर्मा ने कहा कि चौबीस घंटे के भीतर समाधानकारक जवाब प्राप्त नहीं होने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही श्री शर्मा ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India