यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और जातीय जनगणना कराने के लिए आभार जताया। उन्होंने यूपी और बिहार के विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की।
यूपी में विधानसभा का चुनाव होने में अभी समय है, लेकिन अपनी-अपनी भूमिका के संबंध में भाजपा के सहयोगी दल सक्रिय हो गए हैं। डॉ. संजय निषाद के बाद अब सुभासपा अध्यक्ष और प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर भी थे। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे की मुलाकात हुई, जिसमें बिहार के साथ ही यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में चर्चा हुई।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने बताया कि गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान ओपी राजभर ने सामाजिक न्याय की दिशा में जातीय जनगणना कराने का फैसला लेने के लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री के प्रति आभार जताया। साथ ही बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के साथ सुभासपा के मिलकर चुनाव लड़ने और सीटों के बंटवारे के संबंध में चर्चा हुई।
अरुण ने बताया कि सुभासपा अध्यक्ष ने यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर भी गृहमंत्री से बात की है। ओपी राजभर ने गृहमंत्री के सामने ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी जनता से कराने की मांग रखी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India