रायपुर 11 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को सिख धर्म के पहले गुरू नानक देव जी की जयंती पर बधाई और शुभकामनाएं दी है।
श्री बघेल ने आज यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा कि गुरू नानक देव ने मनुष्यों को प्रेम, एकता, समानता और भाई-चारा का संदेश दिया है।
उन्होने कहा कि गुरू नानक देव ने लोभ का त्याग करने, मेहनत से धन कमाने, जरूरतमंदो की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहने, महिलाओं का आदर करने, तनावमुक्त रहकर अपने कार्य को निरंतर करते रहने और हमेशा खुश रहने का संदेश दिया, जो आज भी प्रासंगिक है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India